

किसान विरोधी है केंद्र व प्रदेश सरकार:हीरालाल यादव
अयोध्याजिलेराज्य December 24, 2020 Times Todays 0

अयोध्या 24 दिसंबर 2020। विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने आज यहां कहा कि मौजूदा केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है इन दोनों ही सरकारों ने किसानों समेत आमजन का जीना अब पूरी तरह से दुश्वार कर दिया है। फैजाबाद अंबेडकर नगर क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य श्री यादव ने आज पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम सभा खिहारन में रजऊ पुर से चंदई तारा संपर्क मार्ग पर इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार रहते हुए न सिर्फ किसानों बल्कि युवा महिलाओं व छात्र छात्राओं के लिए तमाम ऐसी योजनाओं को लागू किया जिसका लाभ सर्व समाज को मिला लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार आमजन को बुरी तरह से त्रस्त करने में जुटी हुई है ।श्री यादव ने कहा कि किसानों की समस्या को सुनने के बजाय उन पर एक ऐसा कानून थोपा जा रहा है जिसमें पिसकर अन्नदाता का जीवन अंधकार में चला जाएगा। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस काले कानून को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देगी, जरूरत पड़ी तो इसके लिए पार्टी किसी भी हद तक जाएगी। उन्होंने कहा कि देशभर के किसानों के साथ समाजवादी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है, किसानों का अहित किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि फैजाबाद अंबेडकरनगर विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने आज पूर्वांचल विकास निधि योजना के तहत इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया, इस दौरान एमएलसी श्री यादव ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया कि आने वाले समय में गांव के विकास के लिए और भी तमाम कार्य कराए जाएंगे। इस मौके पर प्रधान राजकुमार यादव ,प्रधान रणधीर यादव ,जिला उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल ,प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ,सदस्य जिला पंचायत साहेब लाल यादव , सानू जयसवाल,जगतपाल यादव, राजकुमार यादव ,राम धीरज पाठक ,राजकुमार मिश्रा ,बीडीसी इंद्रजीत ,कृष्ण कुमार सिंह ,श्याम बिहारी मौर्य ,शालिग्राम यादव राजेंद्र यादव ,मुलायम सिंह यादव, नरेंद्र यादव नन्हे पाठक आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.