

10 फरवरी को छात्र संघ चुनाव कराए जाने का निर्णय
अयोध्याजिलेराज्य December 24, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 24 दिसंबर 2020। पूर्वांचल के सबसे बड़े महाविद्यालयों में शुमार कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को कराए जाने की हरी झंडी मिल गई है। प्राचार्य डॉ नर्वदेश्वर पांडे ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020- 21 में छात्रसंघ चुनाव के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा ओं के आधार पर 10 फरवरी 2021 को छात्र संघ चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया है। मीडिया प्रभारी डॉ मिर्जा साहब शाह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव लिंगदोह समिति की अनुशंसा एवं सरकार के शासनादेश के अनुसार ही कराए जाएंगे ।छात्र संघ चुनाव में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियों को नामांकन के साथ इस आशय का एक शपथ पत्र देना होगा कि छात्र संघ चुनाव की गतिविधियों में राजनीतिक दलों से कोई संबद्धता नहीं रहेगी।

उन्होंने बताया कि वनस्पति विज्ञान के अध्यक्ष डॉ फौजदार यादव को चुनाव अधिकारी घोषित किया गया है ।इस मौके पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ परेश कुमार पांडे, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ शिवकुमार तिवारी ब्रज विलास पांडे, योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, डॉ जन्मेजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.