

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दी छात्र- छात्राओं को हार्दिक बधाई
अयोध्याजिले June 27, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या -जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बोर्ड की परीक्षा में जनपद में सफल हुए छात्र- छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए असफल हुए छात्र-छात्राओं को निराश न होकर और मेहनत करने की करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सहित सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि देश इस समय कोरोना वायरस संक्रमण काल से गुजर रहा है आप सभी स्वयं सावधानियां व बचाव के सभी उपाय करें और अपने घर परिवार के सदस्यों के साथ आसपास के लोगों को भी प्रेरित करते रहें। उन्होंने कहा कि इस महामारी की लड़ाई में हर व्यक्ति का सहयोग अमूल्य है।जिला मजिस्ट्रेट ने आगे बताया कि जनपद में 84. 04 प्रतिशत छात्र-छात्राएं हाई स्कूल में तथा 80.99 प्रतिशत छात्र छात्राएं इंटर में सफल हुई हैं ।जनपद, प्रदेश में हाई स्कूल में 38वे व इंटर में 30वे पायदान पर है। उन्होंने आगे बताया कि हाईस्कूल में 45524 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे जिसमें से 42565 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से कुल 35771 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 17046छात्र तथा 18725 छात्राएं सम्मिलित है ।इंटरमीडिएट कुल 38200 पंजीकृत छात्र छात्राओं में से 37563 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे। जिनमें से 30424 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं इनमें से 14652 छात्र तथा 15772 छात्राएं सफल हुई हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.