

चौधरी साहब द्वारा किये गये कार्य को नही भुलाया जा सकता : शोभा सिंह
अयोध्याजिलेराज्य December 23, 2020 Times Todays 0

कृषि विभाग की ओर से कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा परिसर में किसान सम्मान दिवस एवं कृषि मेला-गोष्टी प्रदर्शनी का आयोजन कर तीन दर्जन किसानों व बारह महिला समूहो को कृषि गत कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया | बुधवार को भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 118 वें जन्मदिवस को कृषि विभाग की ओर से किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया | इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक शोभा सिहं चौहान व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने संयुक्त रूप से चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया |किसान सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित कृषि गोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती चौहान ने कहा चौधरी चरण सिंह ने कृषि उत्पाद बाजार विधायक लाकर कृषको के हित में जो कार्य किया भुलाया नहीं जा सकता है | उन्होंने चौधरी साहब के जीवन परिचय के बारे में बताते हुए कहा चौधरी साहब ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता व ग्रामीण प्रवेश की मर्यादा में जिया | उन्होंने कहा वर्तमान दोनों सरकारो ने किसान सम्मान निधि योजना, किसान मानधन योजना, ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री फसल सुरक्षा बीमा योजना लाकर या सिद्धकर कि यह सरकार किसानों की है |कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा चौधरी साहब ने यह सिद्ध कर दिया कि किसान का बेटा भी किसी बडे पद पर जा सकता है | आज हमारे देश की कृषि और किसान दोनों ही प्रगतिशील है इसमे सबसे बडा योग्यदान चौधरी साहब का है | उप कृषि निदेशक डॉ अशोक कुमार ने बताया सम्मानित किए गए किसानों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 7000 व द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5000 कृषि विभाग की तरफ से किसको के खाते में भेजा जायेगा | कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ शशिकांत यादव ने कहा चौधरी साहब मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए सदैव किसानों के हित की ही बात की |इस दौरान फसल उत्पान क्षेत्रो मे सरसो के लिए प्रथम पुरस्कार गजराज व द्वितीय पुरस्कार राम प्रसाद को दिया गया | वहीं गेहूं के लिए प्रथम पुरस्कार राम सरन पान्डेय व द्वितीय पुरस्कार राम तेज वर्मा, उर्द के लिए प्रथम पुरस्कार ओम प्रकाश व द्वितीय पुरस्कार मो०सगीर खां तथा धान पैदावार के लिए प्रथम पुरस्कार जगदीश प्रसाद तिवारी व द्वितीय पुरस्कार मो०शाह मोहम्मद को दिया गया |कार्यक्रम मे जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी डा.सुभाष चन्द्र वर्मा,मत्स्य अधिकारी बीपी सिंह,उधान अधिकारी भूषण प्रताप सिंह, उप परियोजना निदेशक प्रवीण बरनवाल,एडीओएजी आर एन पाडेण्य,रमेश चन्द्र,वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. देशदीपक सिंह,डा.पीके सिंह,हितेश सिंह,अश्वनी सिह,प्रगतिशील कृषक राम लौट वर्मा,उमानाथ शुक्ल,केदारनाथ मौर्य,परशुराम वर्मा,शोभराज मौर्य सहित बडी संख्या मे किसान मौजूद रहे |
No comments so far.
Be first to leave comment below.