कलेक्ट्रर बनना  चाहती है दीक्षा कलेक्ट्रर बनना  चाहती है दीक्षा
 महराजगंज। जिला कारागार में तैनात सिपाही की बेटी ने जिले का नाम रोशन किया है।जिला जेल में तैनात सिपाही पंकज कुमार पांडेय की बेटी... कलेक्ट्रर बनना  चाहती है दीक्षा

 महराजगंज। जिला कारागार में तैनात सिपाही की बेटी ने जिले का नाम रोशन किया है।जिला जेल में तैनात सिपाही पंकज कुमार पांडेय की बेटी दीक्षा पांडेय हाई स्कूल की परीक्षा में 94.50 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त की। यह मूलतः देवरिया जिले की मधवापुर गांव की रहने वाली है। इनकी बहन साक्षी पांडेय ने भी हाई स्कूल की परीक्षा में 88.3 प्रतिशत अंक हसिल किया है। बेटी को मिली सफलता से खुशी से गदगद पिता पंकज पांडेय ने कहा कि बेटी शुरू से ही पढ़ने में तेज रही। मनलगाकर पढाई की जिससे सफलता मिली। उन्होंने बताया कि तीन बेटियां और एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी शिक्षा पांडेय हैं। 2019 में इंटर में जिले में सातवें स्थान पर आई थी। दूसरे नंबर की बेटी दीक्षा पांडेय हैं। तीसरी बेटी साक्षी पांडेय है। बेटा सक्षम पांडेय स्कूल में पढ़ता है। प्रदेश में छठवां स्थान हासिल करने वाली दीक्षा पांडेय कलेक्टर बनकर पिता का नाम रोशन करना चाहती हैं। हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में छठवें रैंक पर आने वाली दीक्षा कहती हैं कि प्रतिदिन आठ से नौ पढ़ती थी। खाली वक्त में थोडा सा खेलना अच्छा लगता है। उन्होंने बताया कि इसी तरह से भविष्य में बेहतर ढंग पढाई करते हुए कलेक्टर बनकर पापा का नाम रोशन करना है। दीक्षा के पसंदीदा नेता पीएम मोदी है। पसंदीदा खेल क्रिकेट है। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए सतत परिश्रम करने की जरूरत है। अचानक ज्यादा पढाई करने से सफलता नहीं मिलती है। इसके लिए हमेशा निश्चित समय पर पढाई नियमित मननलगाकर करने की जरूरत है। दीक्षा की मां प्रतिभा पांडेय बेटी को मिली सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बेटे और बेटी में कभी फर्क नहीं समझा। इनको बेहतर शिक्षा देने में हर संभव प्रयास जारी है। उम्मीद है कि बेटी एक दिन जरूरत कलेक्टर बनेगी।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *