

मोदी सरकार को किसानों की चिंता -श्याम बाबू
अम्बेडकर नगरजिले December 22, 2020 Times Todays News 0

हर्षित सिंह
संवाददाता अंबेडकर नगर। केंद्र की सरकार मोदी के नेतृत्व में में लगातार किसानों की चिंता कर उन्हें उनकी उपज का सही मूल्य मिले इस पर काम कर रही है सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने के साथ उनकी आमदनी दोगुना करने के लिए हर वो कदम उठाने का काम कर रही है जिसकी आवश्यकता है आगामी 25 दिसम्बर को भारत रत्न देश के सर्वमान्य नेता अटल विहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर देश के करोङो किसान भाइयों को वर्चुवल रैली के माध्यम से देश के सभी ब्लाक परिसर में किसान भाइयों के हितों से जुड़े विषयो पर वार्ता करेंगे जिसकी तैयारी भाजपा बूथ स्तर पर कर रही है
टाण्डा विधायक संजूदेवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू ने आज विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर 25 दिसम्बर को अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का आवाहन किया
श्याम बाबू ने कहा देश के किसान मोदी को अपना नेता मानती है क्योंकि उन्हें पता है कि हमारा हितैसी कौन है और हमारा लंबे समय तक अहित किसने किया है 25 दिसम्बर को किसानों के सम्मान निधि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 9 करोड़ किसानों के खातों 18000हजार करोड़ रुपये का सौगात देकर उनका सम्मान करेंगे।
भ्रमण करने में मण्डल अध्यछ दान बहादुर यादव,विजयपाल,शनि,मनोज साहू,व्यपारी नेता पिंटु जायसवाल मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.