

मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
अयोध्याजिले December 21, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या
मुख्य विकास अधिकारी महोदय-अयोध्या के निर्देश के अनुपालन में आज कस्तूरबा गांधी विद्यालय-अरकुना के पावन प्रांगण में शिक्षा क्षेत्र-सोहावल के समस्त सम्मानित प्रधानाध्यापक, ए.आर.पी.गण व शिक्षक संकुल की एक आवश्यक समीक्षा व मासिक बैठक बीईओ महोदय-सोहावल सियाराम वर्मा जी द्वारा आहूत की गई थी। इस बैठक में डायट-अयोध्या की प्राचार्या महोदया- श्रीमती सन्ध्या श्रीवास्तव जी की गरिमामयी उपस्थित रही। प्राचार्या महोदया ने एक कुशल प्रशिक्षक व सन्दर्भदाता के रूप में शिक्षा से जुड़ी तमाम बातों पर प्रकाश डालते हुए उचित दिशा-निर्देश भी दिया। बीइओ महोदय-सोहावल सियाराम वर्मा जी द्वारा भी समस्त सूचनाओं व सन्चालित योजनाओ के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित समस्त एआरपी द्वारा व शिक्षक संकुल द्वारा भी अपनी बात रखी गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीईओ सियाराम वर्मा, लेखाकार-रजनीश पाण्डेय, जितेन्द्र वर्मा, एआरपी डॉ. दिनेश कांत पाण्डेय, संजय चौधरी, पवन दूबे, राम तीरथ, ज्ञान स्वरूप सिंह, मो.तारिक, पंकज द्विवेदी, संजीत वर्मा, समीर सिंह, सुमन चन्द्रा, ममता रंजन, कीर्तना त्रिपाठी, सलिहा फैय्याज, देव नरायन, राजेश साहू इत्यादि समस्त प्रधानाध्यापक व संकुल शिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ए.आर.पी डॉ दिनेश कान्त पाण्डेय ने किया। कनक भवन अयोध्या जी का मेमेन्टो देकर डायट प्राचार्या महोदया को सम्मानित किया। अंत में, खण्ड शिक्षा अधिकारी सियाराम यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.