

शत प्रतिशत रहा गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी अयोध्या द्वारा संचालित संस्थाओं का परीक्षाफल
अयोध्याजिले June 27, 2020 Times Todays News 0

गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी अयोध्या द्वारा संचालित संस्थाओं का परीक्षाफल इस बार शत प्रतिशत रहा ।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का मान बढ़ाया है। विद्यालय के संस्थापकों ने परीक्षा फल को शत-प्रतिशत रहने का पूरा श्रेय अध्यापकों और छात्रों को देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।गुरु नानक एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित गुरु नानक गर्ल्स हाई स्कूल खड़की अली बेग का हाईस्कूल परीक्षा फल में सुनिष्ठा वर्मा86.83% हर्षिता जयसवाल 84.33%साक्षी दसवानी 83.5%अनवेषा गुप्ता82.66% भव्य यादव 82.5%सृष्टि यादव81.5% शिवांगी सिंह 80.83अली जिया खान80.66% प्रशंसा मिश्रा80.33% आयुषी सिंह 80.33%ने अंक प्राप्त किएइसी क्रम में सोसाइटी द्वारा संचालित गुरु नानक एकेडमी गर्ल्स इंटर कॉलेज उसरू हाई स्कूल में सोमेश कुमार 82.5%वर्तिका कुमारी 81.6%निलक्षी यादव81.0% मनु दुबे 80.83%कोमल पांडे80.3% तथा इंटरमीडिएट खुशबू चौरसिया 79.8% रिचा पाठक79.8% प्रियांशी चौरसिया79.4% ईशा कुमारी77.8% तनु दुबे77.4% वेदांगी यादव 78% अंक प्राप्त किए।विद्यालय के प्रबंधक सरदार राजेंद्र सिंह छाबड़ा सचिव प्रितपाल सिंह पाली तथा सीईओ अमनदीप सिंह वीसी ने छात्राओं को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया ।प्रधानाचार्य डॉ गरिमा गौतम ने छात्र छात्राओं को शुभ आशीष देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।उपरोक्त अवसर पर विद्यालय के गौरव पाठक,अर्चना पांडे,अर्चना मिश्रा, मंजू श्रीवास्तव, राजेश सिंह, महेंद्र सिंह, राकेश मिश्रा, दीपाली श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे

No comments so far.
Be first to leave comment below.