

विधायक प्रतिनिधि ने बाटे कंबल
अयोध्याजिलेराज्य December 19, 2020 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
संवाददाता।टांडा,अंबेडकर नगर। बढती ठंड से बचाव के लिए गरीब निराश्रित परीवारो को टांडा विधायक संजूदेवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता जी द्वारा आज टाण्डा विधानसभा के तीन स्थानों पर तहसील प्रशासन उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक और तहसीलदार टाण्डा की उपस्थिति में 164 लोगों को कंबल वितरण किया गया जहां विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में निरंतर विकास के पथ पर है चाहे वह किसानों के हित की बात हो चाहे नौजवानों के रोजगार की बात हो चाहे गरीबो के सर पर छत की बात हो चाहे वह गांव गांव पक्की सडक, हर गांव में पंचायत भवन, शौचालय, घर घर गैस सिलेंडर की बात हो, अच्छी शिक्षा, गरीब परिवारों को राशन सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास के पथ पर प्रदेश सरकार और आपकी विधानसभा टाण्डा हर तरफ अग्रसर है। कार्यक्रम में सद्दरपुर मंडल अध्यक्ष दान बहादुर यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तेजस्वी जायसवाल, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा विजय पाल, सुरेंद्र जी, संदीप मांझी, विरेन्द्र मौर्य, बसंत लाल सोनी, कृपा शंकर, नारद विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.