

रुदौली में शोक की लहर
अयोध्याजिलेराज्य December 19, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ रूदौली से ताल्लुक रखने वाले प्रसिद्ध फ़ौजदारी अधिवक्ता मोहम्मद एखलाक एडवोकेट का हृदय गति रुकने से लखनऊ के इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में देहांत हो गया।वह 65 वर्ष के थे तथा एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे।
वरिष्ठ विद्वान अधिवक्ता के निधन की सूचना मिलते ही रूदौली के अधिवक्ताओं सहित अन्य लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार जनाब एखलाक एडवोकेट मूल रूप से तहसील रुदौली के ग्राम हाड़मऊ मजरे गनौली के रहने वाले थे उन्होंने प्रारंभिक एवं इण्टर की शिक्षा रुदौली में प्राप्त की। उसके बाद वह लखनऊ विश्वविद्यालय से बी०एस०सी० व एल०एल०बी की शिक्षा प्राप्त की 1978 से उन्होंने जनपद बाराबंकी में वकालत की शुरुआत की तथा वह अपने परिवार के साथ स्थायी रूप से बस गए।उसके पश्चात वह लखनऊ में रहने लगे थे वह अपने पीछे पत्नी एक पुत्र व दो पुत्री छोड़ गए हैं।उनके देहान्त की ख़बर से जनपद बाराबंकी व रुदौली में शोक की लहर दौड़ गयी।
जनाब एखलाक एडवोकेट एक गरीब परस्त इन्सान थे उन्होंने अपनी कामयाबी के लिए काफ़ी संघर्ष किया। वह गरीबों की निःशुल्क मदद करते थे।उन्होंने रुदौली तहसील को बाराबंकी में वापस किये जाने को लेकर आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी।इस बार भी वह 7 दिसम्बर को रुदौली तहसील को बाराबंकी में शामिल किए जाने के प्रदर्शन में शामिल हुए थे।उनके निधन पर पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां,डॉ0 अनवर हुसैन,मोहम्मद इब्राहिम खान,मोहम्मद तालिब एडवोकेट,शहाब अख़्तर एडवोकेट,चौधरी अजीमुद्दीनएडवोकेट,चेयरमैन जब्बार अली,अब्दुल हई एडवोकेट,डॉ0 निहाल रज़ा,रामभोलातिवारी,साहेब सरन वर्मा,गया शंकर कश्यप,क़ाज़ी इबाद शकेब,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,पूर्व जिलापंचायत सदस्य शहीम अहमद,मो0 अली,अलाउद्दीन खान,डॉ0 साज़िद हुसैन,सै0शाहिद हुसैन रूमी,हनीफ़ अन्सारी ,अली मियाँ,मो0 शारिक,अबरार अहमद,मो0 सालिम उस्मानी,रिज़वान अली शाह बचऊ,मो0 आमिर खान,सै0 फारूक,अतीक़ सिद्दीकी ,ग़ुलामअंसारी,
शकील अंसारी,हाफिज सबाहुद्दीन,इक़बाल उस्मानी
सहित क्षेत्र के जागरूक एवं बुद्धिजीवियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.