

शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने किया स्वैच्छिक श्रमदान
अयोध्याजिलेराज्य December 19, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के नेतृत्व में आज मुख्य परिसर एवं आईईटी परिसर में स्वैच्छिक श्रमदान एवं साफ-सफाई अभियान जारी रहा। कुलपति प्रो0 सिंह ने परिसर के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सामने झाडू लगाकर साफ-सफाई की। इनका साथ कुलसचिव उमानाथ एवं मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह सहित कर्मचारियों ने दिया। इस स्वैच्छिक श्रमदान में एनसीसी के कैडेटों ने सहभागिता प्रदान की। कुलपति ने परिसर के अहिल्याबाई होल्कर महिला छात्रावास एवं लवकुश छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। छात्रावास के विद्यार्थियों को कुलपति प्रो0 सिंह ने स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन में उतारे। इसके करने से आप स्वस्थ्य रहेंगे एवं पढ़ाई में मन लगेगा। इसके साथ ही कुलपति ने परिसर के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया। इस अभियान में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने स्वैच्छिक श्रमदान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सिंह ने स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए विगत तीन माह से प्रति शनिवार को शिक्षकों एवं कर्मचारियों को स्वैच्छिक श्रमदान के माध्यम से परिसर की साफ-सफाई करने के लिए अभियान शुरू किया है। परिसर के विभिन्न विभागों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने स्वैच्छिक श्रमदान एवं साफ-सफाई अभियान जारी रखा। इस अभियान में प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, स्वच्छता प्रभारी डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 कपिल राना, डाॅ0 आरएन पाण्डेय, डाॅ0 अनिल कुमार सिंह, कर्मचारी संघ के राजेश पाण्डेय, डाॅ0 राजेश सिंह, गणेश, गिरीश चन्द्र पंत, सुरेन्द्र प्रसाद, राम जी सहित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागों में बढचढ़ कर हिस्सा लिया एवं साफ-सफाई की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.