

धूमधाम से हुआ सीता स्वयंवर
अयोध्याजिलेराज्य December 19, 2020 Times Todays 0

अयोध्या: पूरे जिले में राम विवाह की भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. श्रीराम समेत सभी भाइयों को संगीत कार्यक्रम के बीच अयोध्या के मंदिरों में सीता-राम विवाह उत्सव के अवसर पर हल्दी लगाया गया. इसके बाद रामलीला के मंचन में मंत्रार्थ मंडपम में धूमधाम से सीता स्वयंवर हुआ, जिसमें भगवान श्रीराम ने शिव धनुष को तोड़ा. इसके साथ ही मण्डपम के साथ ही कनक भवन, रंगमहल, दशरथ महल, जानकी महल, विअहुति भवन सहित 10 मंदिरों से अभी कुछ ही घंटे में भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम से निकलेगी, जो देर रात मंदिरों में वापस पहुंचेगी. इसके बाद पूरी रात राम विवाह की रस्म अदायगी होगीरामनगरी में मनाया जा रहा राम विवाह.राम बारात कनक भवन, रंगमहल, दशरथ महल, विअहुति भवन, जानकी महल, कोहबर भवन आदि 10 मंदिरों से हाथी-घोड़े व रथों पर राम बारात निकलेगी और नगर भ्रमण करेगी. बारात का लव-कुश मंदिर, अशर्फी भवन चौराहा, राजगोपाल मंदिर के सामने सहित कई स्थानों पर आरती कर स्वागत किया जाएगा.श्रीरामवल्लभाकुंज, लक्ष्मण किला आदि कई ऐसे मंदिर हैं, जहां सीताराम विवाह का उल्लास पूरी रात रहेगा. हालांकि इन मंदिरों से राम बारात निकलने की परंपरा नहीं है. श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि मंदिर में शाम आठ बजे के बाद सीताराम विवाह का उत्सव मनेगा. इसके लिए मंडप तैयार हो चुका है
No comments so far.
Be first to leave comment below.