

छोटे-छोटे अनुभवों से लेनी चाहिए सीख : कुलपति
अयोध्याजिलेराज्य December 19, 2020 Times Todays 0

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में आईईटी संस्थान द्वारा आयोजित पाॅच दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्र जीवन को बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से अध्ययन करने के साथ-साथ सीखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। कुलपति ने बताया कि छात्रों को दैनिक जीवन में छोटे-छोटे अनुभवों से सीख लेनी चाहिए। संवाद दक्षता को प्राप्त करने के लिए समाचार-पत्रों का अध्ययन, प्रतियोगी पत्रिकाओं से समसामयिक विषयों पर अपडेट रहना होगा। कुलपति ने कहा कि जीवन शैली में अनुशासित रहकर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा।
मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में एक स्वस्थ्य परिवेश के निर्माण में भागीदार बनकर योगदान करे। विश्वविद्यालय अनुशासन एवं आचारशील बनकर अपनी प्रतिभा का निर्माण करें। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने छात्र-छात्राओं को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की। एनसीसी प्रमुख प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि अनुशासित छात्र जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनसीसी छात्रों को अनुशासित एवं धैर्यशील बनाती है। राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव सिखाती है। चिकित्साधिकारी डाॅ0 दीपशिखा चैधरी ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के उपायों पर व्यापक चर्चा की। संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया। नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम से सम्बन्धित पक्षों की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम की समन्वयक डाॅ0 महिमा चैरसिया ने बताया कि पाॅच दिवसीय कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के साथ खेल-कूद, आर्ट आॅफ लिविंग एवं योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर मनीषा यादव ने किया। कार्यक्रम में इंजीनियर आशीष पाण्डेय, इंजीनियर राजीव कुमार, डाॅ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, डाॅ0 राकेश पाण्डेय, इंजीनियर अवधेश यादव, इंजीनियर एचजी सिंह, इंजीनियर पीयूष राय, इंजीनियर चन्दन अरोड़ा, इंजीनियर प्रदीप वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
No comments so far.
Be first to leave comment below.