

विद्यालय में कराई गई कोविड की जांच
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य December 19, 2020 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर ।इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज उतरेथू मे आरबीएस के टीम कोविड सेंपलिंग टांडा की टीम डॉक्टर निसार अहमद डॉक्टर सईद मंगेश वर्मा मोहम्मद सादिक पंकज कुमार राज कुमार के द्वारा विद्यालय जनता इंटर कॉलेज उतरेथू मे जिला मंत्री आशा राम वर्मा के द्वारा80 छात्राओं और एक दर्जन अध्यापकों की पीपीई किट और एंटीजन किट सेजांच कराई गई । इस मौके पर प्रधानाचार्य परशुराम वर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.