

विधायक ने अग्निपीडि़तों को दी राहत सामग्री
अयोध्याजिलेराज्य December 17, 2020 Times Todays News 0

शहर के रेतिया में एक घर में आग लग जाने से देवतादीन नाम के व्यक्ति का पूरा घर जलकर राख हो गया। इस भीषण घटना की जानकारी पाकर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुँचकर पीडि़त परिवार को ढांढस बधाया। विधायक ने अग्निपीडि़तों को ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल, अंगवस्त्र, बर्तन, अनाज, नकद सहायता राशि व अन्य गृहस्थी के समान राहत सामग्री के रूप में सौंपा। दूरभाष पर जिला प्रशासन से अधिकारियों से वार्ता कर विधायक ने पीडि़त परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया, साथ ही शासन से अन्य सहायताओं के लिए भी कहा।
विधायक ने पीडि़त परिवार को विश्वास दिलाया कि विपदा की घड़ी में वे उनके साथ है। एक दिन के भीतर ही जले हुये घर को दोबारा रहने योग्य बनाने की व्यवस्था भी नगर विधायक ने कराई।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रवि सोनकर, पार्षद राम आशीष निषाद, जितेन्द्र निषाद, संतोष निषाद, जितेन्दर निषाद, पिंटू निषाद, हेमन्त निषाद, करन निषाद, मनोज निषाद व अन्य उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.