


आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रबंध परिषद की 187 वीं बैठक लखनऊ स्थित मंडी भवन में सम्पन्न हुई। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के कुलपति के रूप में कार्यभार सम्हालने के बाद आयोजित पहली बैठक में विश्वविद्यालय का वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया। 250 करोण 62 लाख 3 हजार रुपये के बजट पारित करने के लिए प्रस्ताव प्रबन्ध परिषद के सचिव वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। इससे पूर्व बैठक में अध्यक्ष के रूप में पहलीबार प्रतिभाग कर रहे कुलपति डर बिजेंद्र सिंह का स्वागत प्रबन्ध परिषद के सचिव वित्तनियंत्रक नीरज श्रीवास्तव ने किया। कुपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने गोंडा से बिधान सभा सदस्य तथा विश्वविद्यालय प्रबन्ध परिषद में नामित सदस्य विधयक बावन सिंह का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रबन्ध परिषद ने कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के निर्देश पर वित्तनियंत्रक द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रस्तावों पर अपनी सहमति प्रदान कर दी। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब गृह विज्ञान महाविद्यालय का नाम सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के उद्यान महाविद्यालय में पी एच डी हार्टिकल्चर की उपाधि अब पी एच डी इन फ्रूट साइंस के नाम से , एम एस सी फॉरेस्ट्री व पी एच डी फॉरेस्ट्री की उपाधि सिल्विक्लचर एंड एग्रो फॉरेस्ट्री के नाम से प्रदान की जाएगी। इसी बैठक में कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह की प्रेरणा से वैज्ञानिकों द्वारा प्रेषित शोध परियोजनाओं में से विभिन्न वित्तीय संस्थाओं द्वारा स्वीकृत लगभग 14 करोण रूपये की 7 परियोजनाओं के संचालन के लिए आय व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव भी सर्वसहमति से पारित कर दिया गया। बैठक में सरकार के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त प्रबन्ध परिषद के नव मनोनीत सदस्य विधायक बावन सिंह, मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ व देवरिया से मुन्नी शर्मा विशेषरूप से उपस्थित रहीं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.