

कार्यकर्ताओं में नई जान फूंक गया सपा सुप्रीमो का दौरा
अयोध्याजिलेराज्य December 16, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 16 दिसंबर 2020। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जिले में दौरे ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई जान फूंक दी है। सपा सुप्रीमो आजमगढ़ से लखनऊ लौटते समय फैजाबाद के कार्यकर्ताओं से जब मुखातिब हुए तो कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को हाथों हाथ ले लिया। कार्यकर्ताओं का जोश देखकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने भी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें पूरी तरह से जुट जाने का आह्वान किया। जिले में स्वागत समारोह की अगवानी कर रहे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन को भी इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नई जिम्मेदारियां सौंपते हुए जिले भर में पार्टी का परचम लहराने का निर्देश दिया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन इस बाबत जानकारी दी कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस दौरे ने जिले का माहौल ही बदल दिया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अब पूरी तरीके से जिले की पांचों सीटों पर विजयश्री हासिल करने के लिए जुट गए हैं। श्री पांडे ने बताया कि कार्यकर्ताओं से जिस सहृदयता के साथ पूर्व मुख्यमंत्री मिले वह अविश्वसनीय था ।पूर्व मंत्री श्री पांडे ने बताया कि आने वाली विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री का यह दौरा रामबाण साबित हुआ है। यही नहीं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के परिजनों से भी मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह दर्शाया की उनके लिए उनकी पार्टी एक परिवार जैसी है ।इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने तीन नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से मिलकर उनका हालचाल लिया इस दौरान तीन नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी उन्होंने दिया। सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि यह उनके लिए गौरव का विषय है कि सपा सुप्रीमो ने उनके पुत्र विजय और पुत्र वधू अनुपम को आशीर्वाद देते हुए उनसे इस बात के लिए खेद भी जताया की व्यस्तता के कारण विवाह समारोह में नहीं शामिल हो सके हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव को यह आश्वासन जरूर दिया था कि वह बच्चों को आशीर्वाद देने जरूर आएंगे। श्री यादव ने बताया कि इसके अलावा पार्टी से जुड़े हुए टोनी सिंह व उनकी पत्नी निहारिका सिंह और राजेश यादव और उनकी नवविवाहिता पत्नी राजेश्वरी यादव को भी आशीर्वाद दिया गया। इन सभी नवविवाहित जोड़ों के परिजनों से भी पूर्व मुख्यमंत्री ने जब मुलाकात किया तो परिवार के लोग भी खुशी से अभिभूत हो गए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.