

राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम गठित
अयोध्याजिलेराज्य December 14, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ रूदौली सर्किल के तीनों थानों पर आयोजित समाधान दिवस में 10 शिकायतें दर्ज की गईं।जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस
विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है।
कोतवाली रूदौली पर आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने अधीनस्थों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता से करें।भूमि विवाद का निस्तारण राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम
स्थलीय निरीक्षण उपरांत करे।क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था क़ायम रहे इस दृष्टि से पक्षकारों को पाबंद भी करें।एसडीएम ने बताया कि कोतवाली रूदौली में 7 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।शेष के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है।इस अवसर पर नवागत कोतवाल राम किशन राना ने अपने मातहतों से कहा की छोटी-छोटी शिकायतें को मौके पर जाकर दोनों पक्षों को आपसी समझौता के माध्यम से समस्या का निस्तारण होना चाहिए एक ही शिकायत बार-बार नहीं आनी चाहिए समाधान दिवस कार्यक्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक लल्लन सिंह राठौर,चौकी प्रभारी किला बी डी पाण्डे,राजस्व निरीक्षक राम केवल यादव,लेखपाल यशवंत प्रताप व सुभाष मिश्रा आदि मौजूद रहे।थाना मवई पर आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए नवागत प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि थाना मवई में 3 शिकायतें दर्ज की गई।एक शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया शेष के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है।थाना मवई पर राजस्व निरीक्षक अनुपम वर्मा व अन्य राजस्व व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।थाना पटरंगा पर आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही तहसीलदार रुदौली प्रज्ञा सिंह ने बताया कि थाना पटरंगा पर कोई शिकायत कर्ता नही आये।विशेष मतदाता पुनरीक्षणअभियान होने की वजह से समाधान दिवस पर राजस्व कर्मियों की तादाद कम देखी गई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.