

आज भी जारी रही समाजवादी पार्टी की किसान यात्रा
अयोध्याजिलेराज्य December 11, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 11 दिसंबर 2020। केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी की किसान यात्रा आज भी जारी रही। जिले के विभिन्न इलाकों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौजूदा किसान कानून को किसानों के लिए आत्मघाती बताते हुए इसे तत्काल हटाने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगा कर अपना विरोध प्रदर्शन भी किया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में इस तरह की किसान यात्रा निकाली जा रही हैं और लोगों को इस सरकार विरोधी कानून से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है ।श्री यादव ने बताया कि यह किसान यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार इस किसान विरोधी कानून को वापस नहीं ले लेती ।उन्होंने कहा कि इस कानून के खिलाफ समाजवादी पार्टी का संघर्ष सदन से लेकर सड़क तक जारी रहेगा। जिले के विभिन्न स्थानों पर आज हुई किसान यात्राओं के बारे में जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज बीकापुर ब्लॉक के कोछा सेक्टर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाकर गांव गांव में किसानों से इस कानून के खिलाफ लोगों से मिलकर संवाद किया और उन्हें जागरूक किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर गया प्रसाद यादव ने बताया कि आज बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक के कोछा सेक्टर में किसानों से मुलाकात की और उन्हें इस कानून की खामियों से अवगत कराया। प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने आगे बताया कि आज समाजवादी युवजनसभा गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष भानु प्रताप के संयोजन में युवजनसभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव के नेतृत्व में साधन सहकारी समिति महाराजगंज मया से रामपुर मया तक पैदल किसान यात्रा निकाली गई। युवजनसभा जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर किसान आंदोलन के समर्थन में शुरु की गई किसान यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक किसानों की मांगे सरकार द्वारा नहीं मानी जातीं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा पास किए गए कानून से किसानों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। किसानों की खेती पूंजीपतियों के हाथ में चली जाएगी तथा किसानों की उपज का सही मूल्य नहीं मिलेगा। भारत सरकार को किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य लिखित में जारी करना चाहिए घोषणाओं से काम नहीं चलेगा क्योंकि जनता अब जान चुकी है कि यह जुमले बाजो की सरकार है अब इनकी जुमलेबाजी में देश की जनता और किसान बहकने वाले नहीं हैं। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन प्रजापति, अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव मोहम्मद अली, मोहम्मद नसीम, पारसनाथ यादव, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश वर्मा ,मनोज वर्मा, ऋतुराज प्रजापति ,करण यादव ,धर्मेंद्र कुमार, मिसबाहउल मलिक ,आदि लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.