

एसोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर्स स्काउट के स्थापना दिवस पर कम्बल वितरण
अयोध्याजिले December 11, 2020 Times Todays 0

अयोध्या। एसोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर्स स्काउट के स्थापना दिवस के अवसर पर अयोध्या इकाई ने स्काउट भवन में गरीब रिक्शा वालों को कंबल का वितरण कर स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान अटास उत्तर प्रदेश के राज्य समन्वयक अनूप मल्होत्रा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण विश्व मे सर्वोच्च स्काउट पुरस्कार धारक इस संस्था के सदस्य हो सकते है।भारत मे राष्ट्रपति स्काउट गाइड रोवर और रेंजर इसके माध्यम से बैटर स्काउटिंग का प्रचार प्रसार कर रहे है।अटास वर्ल्ड की स्थापना 10 दिसम्बर 2004 को 15 राष्ट्रों के 44 सदस्यों द्वारा की गई जो वर्तमान समय मे 54 राष्ट्रों से 10000 से अधिक सदस्य जुड़ चुके है। प्रदेश में विभिन्न जनपदों से कई लीडर्स संस्था से जुड़ चुके है।दक्षिण कोरिया गणराज्य के सिमोन हैक बैक री और भारत के मैक मैकी ने विश्व के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं प्रदान की। स्थापना दिवस के अवसर पर कम्बल पाकर रिक्शावान बहुत ही खुश हुए। उन्होंने कहा कि इस तरह के सदकार्य की समाज में जरूरत है ,जिससे हर गरीब को इस ठंड से निजात मिल सके। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से प्रादेशिक समन्वयक अनूप मल्होत्रा ,जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय, राम लखन मौर्य,शिवम मिश्रा एवं अंश कुमार जयसवाल उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.