

साकार हो रहा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का सपना: वेद गुप्ता
अयोध्याजिलेराज्य December 7, 2020 Times Todays 0

प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से साकार हो रहा है स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सपना। इस सपने को साकार करने में देश की नारी शक्तियों का अहम योगदान रहा है। आज नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर शौचालय है, जिसके माध्यम से हमारा देश खुले में शौच से मुक्त हुआ है, गंदगी के कारण फैलने वाली बीमारियों में भारी कमी आई है।
उक्त उद्गार अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने विकास खण्ड पूराबाजार के सभागार में पंचायती राज विभाग से कन्वर्जेन्स के माध्यम से ग्राम पंचायत से निर्मित सामुदायिक शौचालयों का रख-रखाव एवं संचालन हेतु स्वयं सहायता समूहों को अधिकार पत्र वितरित करते हुये व्यक्त किया।
दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्राम्य विकास विभाग, अयोध्या द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सभी ग्राम पंचायतों में निर्मि सामुदायिक शौचालयों का रख-रखाव एवं संचालन अब स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनीष कुमार मौर्य, सहायक विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल, सहायक विकास अधिकारी राम अभिलाष, भाजपा नेता हरिभजन गोंड, संतोष पाण्डेय, नीरज सिंह, राजेश पाठक, राजकरण कनौजिया व अन्य उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.