

पोलिंग बूथो का किया आकस्मिक निरीक्षण
अयोध्याजिलेराज्य December 7, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या / शिक्षा क्षेत्र रुदौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली में शनिवार को उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश उमेशचन्द्र उपाध्याय ने बूथ संख्या 202/,203 व 204 का निरीक्षण किया। श्री उपाध्याय ने निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद
बूथ लेवल अधिकारी सीमा रानी,कांता देवी व अजय तिवारी से मतदाता सूची एवं सूची में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के जुड़ने वाले नाम व 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या की जानकारी मांगी व युवाओं के नाम अधिक से अधिक जुड़े हैं या नहीं व नई शादी होकर आने पर किस प्रकार नाम जोड़ें इस प्रक्रिया के बारे में बीएलओ से जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने मरणोपरांत नाम काटे जाने की भी जानकारी ली और कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से नहीं छूटना चाहिए सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए इसके अलावा भी उन्होंने
बूथ लेवल अधिकारियों को को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेशचन्द्र उपाध्याय ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि इस समय फैल रही खतरनाक बीमारी कोविड 19 का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही कार्य करें और बूथों पर फार्म 6 भरकर नाम बढ़वाने, फार्म 7 भरकर नाम हटाने के लिए तथा फार्म 8 भरकर किसी भी प्रकार की त्रुटि को संशोधित करने के लिए के आने वालों को भी मास्क लगाकर ही बूथ पर आने की सलाह दी।इस अवसर पर उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेशचंद्र उपाध्याय व एआरओ तहसीलदार श्रीमती प्रज्ञा सिंह, सुपरवाइजर सत्यनारायण पाठक,प्रधानाध्यापक अकील अहमद,सरिता कुमारी,प्रियंकाउपाध्याय,बीएलओ सीमा रानी,कांता देवी,अजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।इसी कड़ी में अपर जिलाधिकारी कानून एवं व्यवस्था जेपी सिंह द्दारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली के बूथ का निरीक्षण किया गया उन्होंने ई पी रेशियो जेंडर रेशियो तथा जनसंख्या पर बीएलओ तथा पद विहित अधिकारी से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था जेपी सिंह ने विद्यालय के सुंदरीकरण टायलीकरण पर काफी प्रसन्नता जताते हुए अपर जिलाधिकारी ने विद्यालय में तत्काल बाउंड्री वाल निर्माण तथा गेट लगाने की व्यवस्था करने को कहा।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने बताया कि वर्तमान समय में यह कार्य विभाग द्वारा होना संभव नहीं है इस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हम इस विद्यालय के बाउंड्रीवाल के लिए उप जिला अधिकारी रुदौली विपिन सिंह से स्वयं वार्ता करेंगे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.