

किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे किसान विरोधी कानून: तेज नारायण
अयोध्याजिलेराज्य December 7, 2020 Times Todays 0

अयोध्या, 07 दिसंबर 2020। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने आज यहां कहा कि आज देश का अन्नदाता सड़कों पर किसान विरोधी कानून की खिलाफत कर रहा है लेकिन केंद्र सरकार किसानों की आवाज को अनसुनी कर ज्यादती करने पर उतारू है। किसान विरोधी बिल को वापस लेने के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को जगह-जगह पुलिस वालों ने रोका। रीडगंज चैराहे पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन के नेतृत्व में धरना शुरू कर दिया और किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा कि अगर यह बिल वापस नहीं हुआ तो अन्नदाता की खेती बर्बाद हो जाएगी और उसकी जमीनों पर उद्योगपतियों का अधिपत्य स्थापित हो जाएगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में इस बिल के विरोध में इस सर्दी के मौसम में बूढ़े बच्चे सड़कों पर रहने को मजबूर है, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसान बिल का विरोध करती है, किसी भी कीमत पर पार्टी इस बिल को लागू नहीं होने देगी। इससे पूर्व पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने रीडगंज चैराहे पर धरना स्थल पर आए प्रशासनिक अफसरों को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम विधानसभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, प्रवक्ता बलराम यादव, मनोज जायसवाल, पप्पू हलीम, अमृत राजपाल यादव, शम्भूनाथ सिंह दीपू आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.