

योग्य उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दें: अखिलेश
अयोध्याराज्य December 7, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ नवनियुक्त कांग्रेस पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठाव ईमानदारी से निर्वाहन कर कांग्रेस पार्टी को न्याय पंचायत,ग्राम पंचायत एवं बूथ स्तर पर मजबूत बनाने में अपना सक्रिय योगदान देकर संगठन को गतिशील बनाएं उक्त बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक में कही जिसका संचालन उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने किया। श्री यादव ने कहा सर्वप्रथम हमें आने वाले पंचायत चुनाव में पूरी ताकत और दमदारी के साथ उतरना होगा जिसके लिए सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में योग्य उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दें। बैठक में प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,बृजेश रावत,वेद कुमार सिंह कमल,राजेश कोरी,भीम शुक्ला,अमरीश कौशल,शैलेंद्र यादव,मनीष सिंह,रूद्र प्रताप सिंह,घनश्याम त्रिपाठी,अजीत वर्मा,विजय पाण्डेय,सुनील कुमार सिंह,रामनरेश मौर्य,बसंत मिश्रा अमरजीत रावत,वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.