

डॉ अंबेडकर के विचारों ने नींव का काम किया:गंगा सिंह यादव
अयोध्याजिलेराज्य December 7, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 6 दिसंबर ।बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर आज समाजवादी पार्टी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने इस मौके पर आयोजित एक गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने समाजवादी भारत का सपना देखा था जिसमें समता समानता थी सबको उन्नति का समान अवसर था श्री यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान निर्माण करके देश को एक ऐसा रास्ता दिखाया जिस पर चलकर भारतवर्ष नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है ।उन्होंने कहा कि आज के भारत को शक्तिशाली बनाने में डॉ अंबेडकर के विचारों ने नींव का काम किया है, ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर देश को बहुत आगे बढ़ाया जा सकता है। श्री यादव ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को डॉ आंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान करते हुए कहा संविधान निर्माण में डॉक्टर अंबेडकर की भूमिका का ही परिणाम है कि आज देश में सभी जातियों व धर्म के लोगों को एक समान अधिकार प्रदान किए गए हैं ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय पर एकत्र होकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया , आयोजित गोष्ठी में डॉ अंबेडकर के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला गया।गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव व संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया l इस अवसर प्रमुख रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान, वरिष्ठ नेता मोo हलीम पप्पू ,जिला उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल ,बाबूराम गौड, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, जाकिर हुसैन पाशा, छोटे लाल यादव ,दान बहादुर सिंह ,चंद्रभान यादव ,सत्यनारायण मौर्य, युवजन सभा जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव ,अंसार अहमद,ओरौनी पासवान ,बृजेश सिंह चौहान, मंसूर इलाही ,अनिल यादव, राकेश यादव ,शक्ति जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.