डाॅ. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर एनटीपीसी ने बांटा कंबल डाॅ. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर एनटीपीसी ने बांटा कंबल
डॉ. मनी राम वर्मा अम्बेडकरनगर/ एनटीपीसी टांडा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस... डाॅ. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर एनटीपीसी ने बांटा कंबल

डॉ. मनी राम वर्मा

अम्बेडकरनगर/ एनटीपीसी टांडा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर नवरंग क्लब में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख के0 श्रीनिवास राव द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक के0 श्रीनिवास राव, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एस.के.सिंह, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) बी0सी0 पोलाई, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डाॅ0 उदयन तिवारी, उप महाप्रबंधक (मा0सं0) राजेश सोनी, विभागाध्यक्ष (संविदा एवं सामग्री) एस0के0 जांभले, विभागाध्यक्ष (पर्यावरण प्रबंधन) अवधेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मा0सं0) श्रीमती मृणालिनी, गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती स्वर्णलता राव एवं उपाध्यक्षा श्रीमती आरती पोलाई का स्वागत समिति के संरक्षक एम0 एल0 सहयोगी, अध्यक्ष राहुल कमल, सचिव शिवदास एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा बुके देकर किया गया।

समारोह में सभी आगंतुकों का स्वागत समिति के अध्यक्ष राहुल कमल के स्वागत संबोधन से किया गया। इस दौरान श्री राहुल कमल ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए समाज के दबे-कुचले वर्गों एवं महिलाओं के सम्मान तथा हितों की रक्षा के लिए किए गये प्रयासों की चर्चा की।इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि श्री राव ने अपने संबोधन में बाबा साहेब द्वारा बचपन के दिनों में अत्यन्त विषम एवं संघर्षपूर्ण परिस्थितियों में भी पूरी लगन से ग्रहण की गई शिक्षा को अद्भुत कार्य बताया। उन्होंने बाबा साहेब की उच्च स्तरीय शिक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि बेहद कठिन चुनौतियां का सामना करते हुए उन्होंने जो ख्याति अर्जित की उससे हम सबको सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब ने अपनी उच्च शिक्षा एवं ज्ञान का उपयोग दश के संविधान एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में किया। उन्होंने शिक्षा से वंचित बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकर बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (प्र0 एवं अनु0) एस0के0 सिंह, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) पोलाई, समिति के पदाधिकारी राहुल कमल एवं अन्य गणमान्य वक्ताओं द्वारा बाबा साहेब द्वारा किए गए संघर्षों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।

इसके साथ ही वक्ताओं द्वारा लड़कियों की शिक्षा एवं उनके विकास में बाधक सामाजिक विसंगतियों पर गंभीर चर्चा की गई।इसके उपरान्त गरिमा महिला मंडल एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के सौजन्य से आसपास के गाॅंवों की निर्बल, निःशक्त, विधवा, असहाय लोगों को सहायता स्वरूप 100 कंबल वितरित किये गये।कार्यक्रम में समिति के सदस्यों के अलावा गरिमा महिला मंडल की सचिव श्रीमती प्रिया सक्सेना परियोजना के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आसपास के गाॅंवों के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरोज सहयोगी द्वारा तथा अतिथि जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष श्री राहुल कमल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया गया।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *