

रैन बसेरा मे सिर्फ चारपाई नजर आ रही,ऐसे मे राहगीरों को ठंड से कैसे मिलेगी राहत
अम्बेडकर नगरजिले December 5, 2020 Times Todays News 0

हर्षित सिंह अंबेडकर नगर
इल्फातगंज,अंबेडकर नगर।योगी सरकार ने निकायों में भारी भरकम धन आवंटित कर रैेन बसेरा और अलाव जलाने का आदेश दिया।उद्देश्य कड़ाके की ठंड में इधर-उधर भटक कर राहगीरों को ठंड का सामना ना करना पड़े।और किसी की ठंड से मौत ना हो।लेकिन यह आदेश नगर पंचायत इलफातगंज के लिए कोई मायने नहीं रखता।
गौरतलब है कि रैन बसेरा का निर्माण बकायदा टेंट और तिरपाल के द्वारा होना है। ठंड कि बचाव के लिए रजाई और अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए।पंचायत प्रशासन पहले तो मनमाने तरीके से रैन बसेरा नियम कानून को ताक पर रखकर नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण बना दिया गया।जहां व्यवस्था के नाम पर सिर्फ चारपाई डाल दी गई।अलाव के नाम पर सिर्फ लकड़ियां शोपीस में रख दी।ऐसे आप सोचिए राहगीरों की ठंड कैसे जाएगी। मजे की बात यह है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में रैन बसेरा ना बनाकर एकांत जगह बना दिया गया।जिस की कड़ी आलोचना अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार अजय कसौधन उर्फ मोदी ने की।उन्होंने कहा कि अलाव जलाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है ।व्यवस्था के नाम पर लाली पॉप दिखाया जा रहा है।शासन के द्वारा बजट के बंदरबांट की बू आ रही।जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.