


Up बोर्ड की दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए।दसवीं की परीक्षा में रिया सेन टापर रही तो वही 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुराग मलिक को टॉपर बनने का मौका मिला। इसके साथ ही यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले 56 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को शुभकामनाएं दी है। बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।इस बार यूपी बोर्ड के 10वीं में बागपत के श्री राम इंटर कालेज रिया जैन पुत्री भारत भूषण 96.67 प्रतिशत तथा 12वीं में बागपत के ही अनुराग मलिक पुत्र प्रमोद मलिक ने 97% के साथ किया टॉप। वहीं इस बार हाईस्कूल में 83.1 फीसदी छात्र पास हुए जिसमें 83.44 फीसदी रेगुलर और 65.03 फीसदी प्राइवेट छात्र शामिल हैं।बता दें कि इस यूपी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लगभग 56 लाख छात्रों ने भाग लिया था. इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। वहीं, यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2020 के लिए 25 लाख 84 हजार से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से करीब 25 लाख छात्रों ने भाग लिया था।इस साल, लगभग पांच लाख पंजीकृत छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं को छोड़ दिया था।
No comments so far.
Be first to leave comment below.