

गुणवत्ता की उड़ाई जा रही धज्जियां
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य December 5, 2020 Times Todays 0

प्रफ़ुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकरनगर।नाला निर्माण में गुणवत्ता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। पीली ईट और बालू का जमकर प्रयोग करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि अधिकारी आंख मूंदे हुए हैं।
मामला नगर पंचायत इलफातगंज के आजाद नगर का है। यहां पर लाखों की लागत से नाला का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन गुणवत्ता के नाम पर केवल पीली ईट और बालू ही नजर आ रहा है।ऐसे में खुद ही समझा जा सकता है कि आखिर इस नाला निर्माण से जल निकासी की बजाए लोगों के लिए जलभराव ना बन जाए। खराब गुणवत्ता के चलते ही पूर्व में बना नाला भी जर्जर और खंडहर में तब्दील हो चुके हैं।इस समय भी जो नाला निर्माण कराया जा रहा है।आए दिन शिकायत मिल रही है। इसके बावजूद भी पंचायत प्रशासन कार्रवाई को लेकर चुप्पी साध रखा है।बताया जाता है कि पंचायत की सांठगांठ से ही बेधड़क नाला निर्माण में पीले ईट का उपयोग किया जा रहा है।जबकि इसकी शिकायत कई बार पंचायत के ईओ से की गई लेकिन कार्रवाई को लेकर वह कन्नी काट रहे हैं।अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज वर्मा ने कहा की मामला संज्ञान में आया है नाला निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। जांच के दौरान यदि नाला निर्माण में गुणवत्ता की कमी पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.