पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, हमलावरों को भी ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मारा पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, हमलावरों को भी ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मारा
सचिन तिवारी अंबेडकर-नगर। दिनदहाड़े आज एक पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई हमलावर इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे... पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, हमलावरों को भी ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मारा

सचिन तिवारी

अंबेडकर-नगर। दिनदहाड़े आज एक पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई हमलावर इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे इस बीच ग्रामीणों ने उन्हें धर दबोचा और उनमें से दो की पीट-पीटकर हत्या कर दी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है
आज हुए इस घटनाक्रम के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत तुलसीपुर धर्मेंद्र वर्मा पूर्व कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख टांडा पूर्व गन्ना समिति डायरेक्टर s/0 स्वर्गीय जियालाल वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख टांडा ग्राम चिनगी ।
रोज की भांति धर्मेंद्र वर्मा उतरेथू मौर्य मार्केट में रामभवन वर्मा की दुकान पर बाहर बरामदे में बैठे थे 2 से 3बजे के बीच तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए और कपड़ा लेने के बहाने पास वाली कपड़े की दुकान पर जा पहुंचे उसमें से एक बदमाश ने मौका देखते ही धर्मेंद्र वर्मा के पेट में गोली मारी गोली लगने के पश्चात धर्मेंद्र वर्मा और गोली मारने वाला बदमाश दोनों आपस में उलझ गए और सड़क तक आ गए इतने मे कपड़े की दुकान पर खड़े दोनों बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और मौके पर ही धर्मेंद्र वर्मा लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े साथ ही पहला हमलावर भी गिर पड़ा और दोनों हमला बार बाइक सवार होकर भागने की कोशिश किए। इनके पीछे ग्रामीण भी लगे और घटना स्थल से 100 मीटर जाते-जाते बाइक से फिसल गये और वही सड़क पर गिर गए जिसमें से एक बदमाश को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया और दूसरा बदमाश वहां से मिठेपुर की ओर भागा लेकिन ग्रामीणों ने चारों तरफ से उसको भी धनराजी देवी बालिका इंटर कॉलेज तक जाते-जाते घेर कर पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया । क्रोधित दुकानदारों व ग्रामीणों ने बाजार में पकड़े दोनों बदमाशों को पकड़कर पीट पीट कर मार डाला तीसरा बदमाश जो कि घटनास्थल से कुछ दूर भगा था उसको भी ग्रामीणों ने क्रोधित होकर बहुत पीटा बदमाश की हालात गम्भीर और उसको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।परिजन धर्मेंद्र वर्मा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया ।
घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष संजय सिंह के साथ सीओ टांडा अमर बहादुर और एस पी आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंच गए ।आईजी फैजाबाद ने घटनास्थल पर दौरा किया ।इस घटना से बाजार में दहशत का माहौल बन गया और बाजार बंद हो गई ।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *