

एक वर्ष से है सड़क व नाली निर्माण के पूर्ण होने का इंतजार
अयोध्याजिलेराज्य November 30, 2020 Times Todays News 0

सोहावल अयोध्या/ सोहावल चौराहे से सुचित्तता गंज होते हुये ब्लॉक मुख्यालय तक जाने वाली सड़क के एक वर्ष के बाद भी पूर्ण न होने पर औऱ इसी के चलते तहसील से लेकर सुच्चित्तागंज बाज़ार तक रोज़ लगने वाले लंबे जाम से आजिज़ क्षेत्र वासियों का धैर्य अब ज़वाब देने लगा है। मात्र 14 सौ मीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण में निरंकुश लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं व ठेकेदारों की निष्क्रियता पूर्ण कार्यशैली के चलते अभी तक इस सड़क का आधा निर्माण भी पूरा नहीं हो पाया है। फलस्वरूप तहसील से ब्लॉक वाले किसानों, कर्मचारियों, अधिकारियों आदि को काफी कठनाइयों व जाम का सामना करना पड़ता है। लंबे जाम के चलते सोहावल बाज़ार के दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है जिससे उनमें घोर निराशा व कुंठा व्यापत है।।सोहावल बाजार के व्यपारियों, सपा नेता अनूप सिंह, एडवोकेट दीपक सिंह, ट्रांसपोर्टर मनोज मिश्र ‘मोनू’ ने जिलाधिकारी अनुज झा से इस प्रकरण पर तुरंत हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण शीघ्र पूरा कराने की माँग की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.