नगर में एक अनूठी पहल नगर में एक अनूठी पहल
गोसाईगंज। गोशाईगंज की प्रतिभा टीम द्वारा नगर में एक अनूठी पहल की गई है ।अहसायो के तन ढकने की नेकी की दीवार के रूप... नगर में एक अनूठी पहल

गोसाईगंज। गोशाईगंज की प्रतिभा टीम द्वारा नगर में एक अनूठी पहल की गई है ।अहसायो के तन ढकने की नेकी की दीवार के रूप में एक स्थान बनाया गया है।आपके पास_अधिक_हो_छोड़_जाएं_और_जरूरत_हो_तो_ले_जाएँ। इसी नारे के साथ एक पहल शुरू की गई।  दीवार के निकट ठंड से कापते हुए को असहाय दिखे तो जागरूक बुद्धिजीवी जन नेकी के दीवार पर टंगे गर्म कपड़ो से तन ढकने का प्रयास अवश्य करें, की एक अपील की गई है।निकट दशरथ वाटिका देखरेख (टीम के सदस्य  प्रमोद गुप्ता) तथा दूसरा स्थान रेलवे स्टेशन रोड बस स्टाप* (देखरेख विवेक गोस्वामी) पर लगाया गया गया है।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *