

नवनियुक्त राजकीय शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 01 दिसंबर से
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य November 28, 2020 Times Todays 0

राजेश तिवारी
अम्बेडकरनगर।लोकसेवा आयोग,उत्तर प्रदेश द्वारा चयनित तथा जिले में कार्यभार ग्रहण करने वाले नए शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आगामी 01 दिसंबर से जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।ये सूचना प्रशिक्षक एवम माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र ने दी है।
ज्ञातव्य है कि शिक्षा निदेशक,उत्तर प्रदेश द्वारा इस आशय का पत्र जारी करते हुए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को उक्त प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया था।जिसके अंतर्गत नवनियुक्त शिक्षकों को नवाचार,बाल मनोविज्ञान,विद्यालय प्रशासन,अभिलेखों का रखरखाव तथा शिक्षण-अधिगम सहित पाठ्येत्तर क्रिया कलापों की भी व्यापक जानकारी दी जाएगी।
इस बाबत दी गयी जानकारी के मुताबिक त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयम जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह,डॉ तारा वर्मा,राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त उदयराज मिश्र,डॉ प्रियंका त्रिपाठी,इंद्रजीत यादव ,अरुण प्रकाश तथा वित्त एवम लेखाधिकारी अभिषेक वर्मा विभिन्न बिंदुओं पर सूक्ष्म से सूक्ष्मतम जानकारी शिक्षकों को प्रदान करेंगें।
No comments so far.
Be first to leave comment below.