शिक्षकों को सपा ने दिलाया लाभकारी योजनाओं का लाभ:आनंद सेन यादव शिक्षकों को सपा ने दिलाया लाभकारी योजनाओं का लाभ:आनंद सेन यादव
अयोध्या 28 नवंबर 2020। पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद सेन यादव ने आज अपने समर्थकों के साथ गोरखपुर फैजाबाद स्नातक... शिक्षकों को सपा ने दिलाया लाभकारी योजनाओं का लाभ:आनंद सेन यादव

अयोध्या 28 नवंबर 2020। पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद सेन यादव ने आज अपने समर्थकों के साथ गोरखपुर फैजाबाद स्नातक क्षेत्र मतदान के प्रत्याशी अवधेश यादव के समर्थन में तमाम विद्यालयों व मदरसों के शिक्षकों से मिलकर उन्हें जिताने की अपील की। इस मौके पर शिक्षकों ने इस बार  एमएलसी चुनाव में अवधेश यादव की जीत का पूर्व मंत्री  को आश्वासन भी दिया। पूर्व मंत्री श्री यादव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में शिक्षकों को जितनी लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया वैसा आज तक किसी भी सरकार ने नहीं दिया। उन्होंने बताया कि संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों की तमाम समस्याओं को हल करने के बाद वित्तविहीन शिक्षकों व सामान्य शिक्षकों की तमाम समस्याओं के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के प्रयास अब मील के पत्थर बन चुके हैं। श्री यादव ने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद शिक्षक  हितों के लिए सपा सुप्रीमो ने तमाम सौगातें दिए जाने का आश्वासन भी दिया है। श्री यादव ने बताया कि आज तमाम विद्यालयों में घूम घूम कर पार्टी प्रत्याशी अवधेश यादव के समर्थन में प्रचार प्रसार किया गया जिसका काफी सकारात्मक असर देखने को मिला।खण्ड शिक्षक क्षेत्र फैज़ाबाद-गोरखपुर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी  अवधेश यादव के समर्थन में आज विभिन्न मदरसों एंव विद्यालयों में पहुँचकर शिक्षकों से प्रथम वरीयता का मत श्री अवधेश यादव  को देकर विजयी बनाने की अपील पार्टी कार्यकर्ताओं ने की। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने आजमदरसा नुरुल हक चिर्रा मोहम्मदपुर,ए आई टी इण्टर कॉलेज जगनपुर,जफर मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज जगनपुरयदुवंशी इंटर कॉलेज कटरौलीहज़रत आयशा इंटर कॉलेज रौनाही,बाबू श्यामसुंदर स्मारक विद्यालय सोहावल,एमएस नाज़ इंटर कॉलेज सुचिता गंज बाजार,शुकदेव यादव शांति देवी इंटर कॉलेज अबनपुर अरथर आदि विद्यालयों पर जाकर शिक्षकों से मुलाकात की ।इस मौके पर समाजवादी पार्टी ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधान सभा प्रभारी एजाज़ अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष जनाब राशिद जमील, युवजन सभा ज़िला अध्यक्ष जय सिंह यादव, बीकापुर विधान सभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल , समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल यादव बब्लू ,आकिब खान, सोहावल ब्लाक अध्यक्ष राम चंद्र रावत  प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *