

विज्ञान और गणित में छात्रों को बढ़ावा देने मुख्य उद्देश्य: श्रीनिवास राव
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य November 28, 2020 Times Todays 0

डॉ. मनी राम वर्मा
एनटीपीसी टांडा में शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
एनटीपीसी टांडा में नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आवासीय परिसर स्थित कर्मचारी विकास केन्द्र में किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन परियोजना प्रमुख के श्रीनिवास राव ने किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन.पाणिग्राही, प्रबंधक (मानव संसाधन) राजीव त्रिपाठी, सी.एस.आर. अधिकारी इशिता पोहुजा एवं युनिसेड संस्था के अनुराग पांडे एवं अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री राव ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ई-लर्निंग के माध्यम से विडियो एनिमेशन और विडियों के साथ शिक्षा को अधिक आकर्षक बनाया जा सके। उन्होनें कहा कि विज्ञान और गणित में छात्रों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षकों के क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल के तहत एनटीपीसी टांडा के आसपास के चिन्हित सरकारी विद्यालयों को आडियो-विजुअल सिस्टम के साथ स्मार्ट लर्निग क्लासेस से लैस करने की तैयारी है।

विज्ञान और गणित के शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत किया गया। यह प्रशिक्षण युनिसेड (युनिट आॅफ साईंस एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट) आई.आई.टी. कानपुर की टीम द्वारा दिया जाएगा
No comments so far.
Be first to leave comment below.