

रौजागांव चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2019-20 का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान किया गया
अयोध्याजिले November 25, 2020 Times Todays 0

जमीर अहमद
भेलसर(अयोध्या)
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव द्वारा पेराई सत्र 2019-20 में खरीद किये गये सम्पूर्ण गन्ना का गन्ना मूल्य भुगतान दिनांक 24 नवंबर 2020 को किया गया है तथा कृषकों का गन्ना मूल्य कृषको के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने बताया कि कुछ कृषक भाइयो को बार बार कहने पर भी उन्होंने अपना बैंक खाता फीड नहीं कराया है।उन कृषको का भुगतान उनसे संबन्धित समिति मैं भेज दिया गया है।ऐसे कृषको से अनुरोध है कि अपना बैंक खाता नंबर अपने संबन्धित समिति में देकर अपना भुगतान प्राप्त कर ले।साथ ही पेराई सत्र 2020-21 में कोरोना महामारी को देखते हुए हाईटेक व्यवस्था की गई है।जिसमें गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त एस.एम. एस. से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी।साथ ही कृषक भाई एस.एम. एस. के साथ अपना एक पहचान पत्र(आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड आदि)अवश्य लेकर आये।इसलिए कृषक भाइयों से अनुरोध है कि किसान अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस. एम. एस. मिल सके।महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि कृषक भाई अपने गन्ना पर्ची का एस. एम. एस. प्राप्त किए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें तथा कृषक भाई एस. एम. एस.प्राप्त हुए बिना गन्ना कदापि न काटे।क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे कृषको को नुकसान उठाना पड़ता है साथ ही सभी कृषक भाइयों से अपील की है कि साफ-सुथरा जड़ पत्ति अगोला रहित ताजा गन्ना ही क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करें।
No comments so far.
Be first to leave comment below.