

श्रीराम की विभिन्न लीलाओं का मंचन
अयोध्याजिलेराज्य November 24, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ विकास खंड मवई मुख्यालय से करीब 26 किलोमीटर दूर पूरा विस्तृत ग्राम हरिहरपुर में प्रत्येक वर्षों के बाद इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम सहित अन्य देवी-देवताओं की विभिन्न लीलाओं का वर्णन ग्राम पंचायत के छोटे -बड़े प्रतिभावान कलाकारों द्वारा इस वर्ष भीबड़े विधिक व मनमोहक ढंग से किया जा रहा है, बीती रात में जन कल्याण रामलीला समिति हरिहरपुर के कलाकारों द्वारा भरत मिलाप, खर दूषण उद्धार, सूर्पनखा लक्ष्मण संवाद जयंत उद्धार ,सहित सहित अनेक देवी देवताओं कि लीलाओं का मंचन बड़े विधिक व मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया
बनवासी रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का किरदार वाले सत्येंद्र कुमार यादव,, जगत जननी मां जानकी का किरदार निभाने वाले पिंटू तथा शेषाअवतारी लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अमरेंद्र यादव उर्फ लालू द्वारा पंचवटी की सीन पर अपने अपने रोल को
बड़े मार्मिक एवं मनमोहक ढंग से उपस्थित लोगों के समस्त इस तरह प्रस्तुत किया
No comments so far.
Be first to leave comment below.