

कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के साथ पठन-पाठन प्रारम्भ
अयोध्याजिलेराज्य November 24, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार के कोविड-19 के प्रोटोकाॅल में कक्षाओं का संचालन आज प्रारम्भ हो गया। परिसर के आवासीय परिसर एवं आईईटी में कोविड प्रोटोकाॅल के तहत कक्षायें चली। कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति लगभग 40 प्रतिशत रही। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशकर सिंह के निर्देश पर परिसर को सेनेटाइजेशन का कार्य विगत दिनों पूर्व में कर दिया गया। परिसर में छात्रों की उपस्थिति औसतन आज कम रही। इसका प्रमुख कारण 23 नवम्बर व 25 नवम्बर, 2020 का स्थानीय अवकाश माना जा रहा है। विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने अपनी कक्षाओं में बैठाने से पूर्व छात्रों को सेनेटाइजर एवं मास्क अनिवार्य रूप से लगाये रखने का निर्देश प्रदान किया और संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए कहा। छात्र-छात्राओं को नोट्स शेयरिंग, स्क्रीन शेयरिंग से बचने के लिए सलाह दी गई है।
कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने पूर्व की बैठक में सभी अधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभााध्यक्षों एवं समन्वयकों को 23 नवम्बर, 2020 से परिसर में भौतिक रूप संचालित कक्षायें के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए गए थे। इसी क्रम में आज सभी विभागों में कोविड-19 के अनुपालन में कक्षाऐं चलाई गई। छात्रों का मुख्य परिसर में रेण्डम थर्मल स्केनिंग की गई। उसके उपरांत ही परिसर में प्रवेश दिया गया। कुलपति ने शिक्षकों से कहा कि छात्रों को कोविड-19 से उबरने के लिए मनोवैज्ञानिक तथ्यों पर जोर देकर उनकी काउंसिलिंग की जाये। मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिसर के विभागों में छात्रों की भौतिक रूप से सामान्य उपस्थिति हो रही है। कोविड के अनुपालन में बाहरी आंगन्तुकों का प्रवेश मुख्य गेट पर ही रोक दिया जा रहा है। संक्रमण से बचने के लिए भीड़ न जुटने पाये इसके लिए भी विश्वविद्यालय सतर्क है। इसके साथ ही परिसर में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है कोविड-प्रोटाकाॅल के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के लिए विश्विद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि समूचे परिसर को संक्रमण से बचने के लिए नियमित अंतराल पर सेनेटाइज कराया जा रहा है। इसके सम्बन्धित को दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। कोई भी संक्रमित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं पाई जाती है इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के लिए सभी विभागाध्यक्ष को पूर्व में जारी की जा चुकी है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.