

साजिश के तहत हुई आलोक पासी की गिरफ्तारी-तनुज पुनिया
अयोध्याजिलेराज्य November 24, 2020 Times Todays 0

अयोध्या,24 नवंबर/ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा और अलोकतांत्रिक और साजिश के तहत की गई गिरफ्तारी का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है और मांग करती है कि आलोक प्रसाद को तत्काल रिहा किया जाए उक्त बातें पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष तनुज पुनिया ने कही उन्होंने कहा दलित विरोधी मानसिकता के चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दलितों को सम्मान और सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई है विगत कई महीनों में यूपी में दलित उत्पीड़न और अत्याचार के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है, जिला पंचायत सदस्य दिलीप रावत ने कहा कि आलोक प्रसाद कोरोना महामारी के समय भी दलितों के घर अनाज और दैनिक उपयोग की वस्तुएं कांग्रेसजनों के साथ पहुंचाते रहे।प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव,अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष राम सागर रावत,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,जिला उपाध्यक्ष वेद सिंह कमल,अमरजीत रावत,बलवंत रावत,पीयूष कुमार,गयादीन पासी,नीलम कोरी आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.