

समाज सुखी रहेगा तभी हम सुखी रहेंगे:श्याम बाबू
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य November 24, 2020 Times Todays News 0

राजेश तिवारी
श्रीरामलीला तेंदुआ पियारेपुर में आज टाण्डा विधायक प्रतिनिधि व विहिप के प्रांन्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने मंच का उद्घाटन किया और उपस्थित दर्शक ग्रामबसियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राम जी ने जिस तरह कांटो भरी राह पर चल अपने सुख को समाज के लिए बलिदान कर दिया और समाज उन्हें भगवान बना दिया यह अपने आपमे एक अनुपम उदाहरण है जिसे हमे अपने जीवन मे उतारने की आवश्यकता है और समाज के प्रति यही सोच बदलाव लाएगी और हमारे पूर्वजों का सपना साकार होगा आज हम और आप अपनी नंगी आंखों से समाज की दुर्दशा को देख रहे कि किस प्रकार वैमनस्यता बढ़ती जा रही है,हमको सोचना होगा जब समाज सुखी रहेगा तभी हम सुखी रहेंगे इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यछ दान बहादुर यादव,अमन वर्मा,दिनेश श्रीवास्तव,दुर्गेश पाठक,हरिराम वर्मा,नरसिंह वर्मा,सत्यनरायन तिवारी,सन्तोष गुप्ता,तुलसी राम वर्मा,अखिलेश कुमार,राम चन्द्र वर्मा,राजीव चौधरी मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.