पुरातन छात्र समागम समारोह 26 को पुरातन छात्र समागम समारोह 26 को
अयोध्या 23 नवंबर। श्याम सुंदर सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज के पुरातन छात्र परिषद का पुरातन छात्र समागम 26 नवंबर 2020 को 4:00 बजे से विद्यालय... पुरातन छात्र समागम समारोह 26 को

अयोध्या 23 नवंबर। श्याम सुंदर सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज के पुरातन छात्र परिषद का पुरातन छात्र समागम 26 नवंबर 2020 को 4:00 बजे से विद्यालय प्रांगण में आयोजित होगा, उक्त जानकारी पुरातन छात्र परिषद प्रवक्ता दीप सहाय ने दी ।
प्रवक्ता ने बताया कि समारोह आयोजन के संबंध में अंतिम तैयारी बैठक विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए परिषद संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस बार हम सभी को आशा ही नहीं विश्वास है की समारोह और भव्य तरीके से संपन्न होगा परंतु कोरोना काल की वजह से यह समागम प्रभावित हुआ है,फिर भी हम सीमित अवसरों के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। कार्यकारिणी संरक्षक डॉ मणि शंकर तिवारी प्रधानाचार्य बैठक में बाहर रहने की वजह से शामिल नही हो सके परन्तु उन्होंने मोबाइल के माध्यम से अपने दिशा-निर्देश कार्यकारिणी को दिए। पुरातन छात्र परिषद अध्यक्ष जनार्दन पांडे बबलू पंडित ने कहा कि सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी को सुरक्षित रखते हुए यह कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा है जिसके लिए वर्चुअल और पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा,ताकि समारोह में बिना उपस्थित हुए भी लोग इसकी महत्ता से परिचित हो सकें।समारोह में पुरातन छात्र परिषद की वेबसाइट का लोकार्पण उपाध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव के निर्देशन मे सम्पन्न कराया जाएगा। इसी क्रम में सचिव रितेश जयसवाल के द्वारा सभी को समारोह निमंत्रण पत्र उपलब्ध कराए गए व आशा की गई कि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक समागम की आमंत्रण सूचना पहुचाई जाए। समागम तैयारी के क्रम में विद्यालय में स्थित  कार्यक्रम स्थल भव्य हाल और मैदान का जायजा स्थलीय निरीक्षण करते हुए तैयारी को मूर्त रूप दिया गया,कार्यक्रम को समय से प्रारंभ और समाप्त करने पर बल दिया गया। छात्र समागम का संचालन उपाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय के द्वारा किया जाएगा। कोषाध्यक्ष गिरीश चंद्र वैश्य ने कार्यक्रम के संदर्भ में कार्यकारिणी के बजट / व्यय की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विजय सिंह ‘बंटी’ द्वारा सहयोग राशि देकर विशिष्ट सदस्य से अति विशिष्ट सदस्यता प्राप्त करते हुए अन्य सभी पुरातन छात्रों से अपील की गई की पुरातन छात्र परिषद के खाते में सभी लोग अपनी सहयोग धनराशि अधिक से अधिक देने की कृपा करें ताकि परिषद के द्वारा विद्यालय में बनने वाले पुरातन छात्र परिषद भवन को जल्द बनाया जा सके। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य देवेश मिश्रा,अविरल पाठक, राम लखन मौर्य, गिरीश चंद्र मौर्य ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *