

महिलाओं के मान -सम्मान की जिम्मेदारी पूरे समाज की: एहतराम
अयोध्याजिलेराज्य November 21, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ महिलाओं के मान -सम्मान
स्वाभिमान ,सुरक्षा व स्वावलम्बन की जिम्मेदारी पूरे समाज की है क्योंकि बेटियों और महिलाओं के सहयोग बिना साफ-सुथरे स्वच्छ समाज की कल्पना नही की जा सकती है।इस लिये यह आवश्यक है कि हम लोग बहू बेटियों और महिलाओं को हर स्तर पर समान अधिकार का अवसर व सम्मान देकर उन्हें गौरवान्वित करें।

उक्त विचारमवई विकासखंड के अधीनस्थ कंपोजिट विद्यालय भवानीपुर के प्रधानाध्यापक एहतराम हुसैन खा शब्बू एवं उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ इकाई मवई के महामंत्री संजय सिंह ने संयुक्त रूप से मिशन शक्ति के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की सभी माताओं बहनों बहू बेटियों के सम्मान स्वाभिमान एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी लोगों की है तथा नारियों महिलाओं को बढ़-चढ़कर अपने सम्मान व सुरक्षा के लिए जागरूक होना पड़ेगा आगे कहा कि
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे न रहें लेकिन जरूरत इस बात की है कि बगैर किसी भेदभाव के उन्हें भी बेटों की तरह पढ़ा लिखाकर बेटियों को भी आगे बढ़ाया जाय।

नारी मिशन महिला सम्मान सुरक्षा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कम्पोजिट विद्यालय की शिक्षिका इंद्रावती ने कहा कि मन की लगन वह कठिन परिश्रम मेहनत से ही हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है ।व्यायाम शिक्षक ओम प्रकाश प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं क्रमशः 102 स्वास्थ्य सर्विस, 108 एंबुलेंस सर्विस, 181 नारी हेल्पलाइन, 1076 सीएम हेल्पलाइन, 1090 नारी शक्ति,वोमेन पावर को संचालित कर प्रदेश सरकार ने बहू बेटियों के साथ साथ संपूर्ण जनमानस के लिए बहुत ही कारगर कदम है नारी के मान सम्मान से ही गांव से लेकर देश तक का गौरव बढ़ेगा।इस अवसर पर अध्यापक
पवन कुमार ,चौरसिया, शिक्षिका इंद्रावती वा तारावती शिक्षक सुशील कुमार, विवेक यादव, पवन प्रजापति, शिव कुमार यादव, सहित कई शिक्षक तथा क्षेत्र के बुद्धिजीवी व जागरूक लोग उक्त नारी शक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.