

जाम की समस्या से होना पड़ता है दो-चार
अयोध्याजिलेराज्य November 20, 2020 Times Todays News 0

सूर्यभान गुप्ता
गोसाईगंज। नगर को शादी ब्याह तथा त्यौहार के समय जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। इस समस्या के निदान के लिए बार-बार बात होती है। परंतु समाधान नहीं आता। जानकारों का कहना है कि दो तीन कदम उठाने से जाम की समस्या से आंशिक रूप से छुट्टी पाई जा सकती है। बताया जाता है कि अकबरपुर से आने वाले वाहन को सीधे आने दिया जाए। फैजाबाद से आने वाले वाहन को तेलिया गढ़ चौराहे से बाईपास कर दिया जाए। फुटपाथ से 4 फीट दुकानदारों को अंदर कर दिया जाएनगर के चौराहों पर प्राइवेट वाहनों को तत्काल हटाया जाए। इन वाहनों को संस्कृत पाठशाला बीटी पुल के पास हनुमान गढ़ी तथा तेलिया गढ़ ईदगाह के पास वाहनों का अड्डा बनाया जाए। कदम से आधी समस्या समाप्त हो जाएगी। बताते चलें कि शादी ब्याह के लिए नगर में खरीदारी करने आए ग्राहक भी आधी सड़क पर वाहन खड़ी कर देते हैं। तथा पूरे बाजार में खरीदारी करते हैं। इससे भी जाम की समस्या खड़ी हो जाती है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.