

“माटी रतन सम्मान” पाने वाले लोगों के नाम की घोषणा 22 नवंबर को
अयोध्याजिलेराज्य November 20, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या । अशफ़ाक़ उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा काकोरी के शहीदों की याद में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित “माटी रतन सम्मान” पाने वाले लोगों के नाम की घोषणा 22 नवंबर को की जाएगी।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि सम्मान चयन समिति नामों का चयन करके संस्थान को सौपेगी । सम्मान काकोरी शहादत दिवस 19 दिसम्बर को समारोह पूर्वक प्रदान किया जाएगा। अवध में नोवेल की तरह प्रतिष्ठित इस सम्मान को प्राप्त करने वालों को देश का प्रतिष्ठित पद्म एवं प्रदेश का यश भारती सम्मान मिल चुका है।
श्री पाण्डेय के अनुसार शहीदों की याद में दिए जाने वाला देश का एकमात्र सम्मान है। माटी रतन सम्मान ग्रहण करने वालों में अदम गोण्डवी, अरुणिमा सिन्हा, डा. दूधनाथ सिंह, अष्टभुजा शुक्ल, वेकल उत्साही, डा. विजय बहादुर सिंह, डा. विद्या विन्दु, अनवर जलालपुरी, प्रो. मलिकज़ादा मंजूर, मुनव्वर राणा, रफीक सादानी, मोदी. शरीफ सहित दर्जनों ख्यातिलब्ध लोग शामिल है।
उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह कोविड-19 से बचाव के उपायों को पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। समारोह में गत बर्षो की तरह छात्रों को दिया जाने वाला परीक्षा पुरस्कार परीक्षा संपन्न कराने में असुविधा को देखते हुए मार्च तक के लिए स्थगित किया गया है। गीता देवी निबंध, एवं डा. शैलेश पाण्डेय स्मृति सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित होने के बाद चयनित छात्रों को शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर प्रदान किया जाएगा।
संस्थान के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इसी समारोह में गरीब छात्रों को दिए जाने वाला शांति सिंह स्मृति निर्धन छात्रवृत्ति भी मूकबधिर, गुरुकुल तथा यतीम खाना के छात्रों को प्रदान की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.