

बच्चों में वितरित किया गया स्वेटर
अयोध्याजिलेराज्य November 20, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड मवई अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर गोदारा तथा कंपोजिट विद्यालय भवानीपुर जो बाबा बाजार में स्थित है के परिसर में शिक्षा रत बच्चों में निशुल्क स्वेटर वितरण समारोह का कल आयोजन किया गया जिसमें लगभग तीन सौ छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से पधारे शिक्षा विभाग के सर्वे सर्वा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे, उप जिला अधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह, क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ,खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, तथा खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक द्वारा स्वेटर वितरण किया गया स्वेटर वितरण समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों एवं अन्य जागरूक व्यक्तियों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा शिक्षा विकास की कुंजी है जिससे समस्त प्रकार के ताले को बड़ी सरलता के साथ खोला जा सकता है आज के इस बदलते परिवेश में शिक्षा बहुत आवश्यक है बिगेर शिक्षा के किसी प्रकार की आवश्यकता की पूर्ति आसानी से नहीं की जा सकती , आज देश के छोटे से पद से लेकर बड़े से बड़े पद पर अगर कोई विराजमान है तो उसमें शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है शिक्षा के महत्व के साथ- साथ गुरुजनों का असीम आशीर्वाद व सहयोग उसमें सम्मिलित है|

उक्त दोनों विद्यालयों में निशुल्क स्वेटर वितरण समारोह कार्यक्रम में श्री विधायक रामचंद्र यादव के अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे उप जिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मवई अरुण कुमार वर्मा, खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने अपने अपने उद्बोधन में बच्चों को खूब मन लगाकर शिक्षार्जन करने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षा के महत्व को विधिक ढंग से समझाया गया| स्वेटर वितरण कार्यक्रम में डी,सी एमडीएम विनय त्रिपाठी संजय सिंह महामंत्री उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ इकाई मवई, एडीओ पंचायत विकास चंद्र दुबे सहित कंपोजिट विद्यालय भवानीपुर के प्रधानाध्यापक एहतराम हुसैन खान सब्बू शिक्षिका इंद्रावती व्यायाम शिक्षक ओ,पी प्रजापति अध्यापक सुशील कुमार पांडे, राम निहाल यादव, विपिन कुमार,संत शरण सिंह ,रजनीश कुमार सिंह, शत्रुघ्न लाल ,राकेश कुमार, रमेश तिवारी,भगवान बक्स पांडे,सहित क्षेत्र केजागरूक व्यक्त बुद्धिजीवी वर्ग अभि भावक तथा भारी तादाद में ग्रामीण जन मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.