

यातायात नियमों का पालन करके लोगों को सुरक्षित रख सकते है: वेद प्रकाश
अयोध्याजिलेराज्य November 18, 2020 Times Todays 0

अयोध्या/ शासन द्वारा निर्धारित 18 से 24 नवंबर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जाएगा | इसकी शुरुआत आज अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने रिकाबगंज स्थित अपने आवास के सामने से सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रचार प्रसार के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | इस मौके पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा पूरे जिले भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, यातायात के नियमों का पालन करके हम स्वयं को व अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित रख सकते है । कोरोना महामारी की वजह से बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे | जागरूक करने हेतु गाड़ियों में स्टीकर लगाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह को मनाने का काम किया जा रहा है। वही एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 18 नवंबर से 24 नवंबर तक चलाए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अयोध्या की जनता में जागरूकता फैलाई जाएगी । इस मौके पर परिवहन विभाग के अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.