

कांग्रेसियों ने तैयार की रणनीति
अयोध्याजिलेराज्य November 18, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी नागेन्द्र दत्त त्रिपाठी के विजय हेतु आवश्यक रणनीति एवं जिम्मेदारी तय करने के लिए कांग्रेसजनों की बैठक पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व संचालन पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जगदीशपुर के पूर्व विधायक राधेश्याम कन्नौजिया ने उपस्थित कांग्रेसजनों पूरी ताकत के साथ 1 दिसंबर को होने वाले उक्त चुनाव में जुट कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की। प्रदेश सचिव/प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा ने कहा परिश्रम के बिना कुछ भी संभव नहीं , कांग्रेस प्रत्याशी नागेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा चुनाव लड़ना ऐसा विषय है जो पैसे से नहीं शिक्षक सेवा से है , शिक्षक साथियों द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को पुनः सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करके मांगों को बहाल कराकर ही दम लूंगा और मैं सेवाभाव से ही अपने शिक्षक भाइयों के आवाज को बुलंद करने के लिए मैदान में हूं। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा जिले के प्रत्येक ब्लॉकों में कांग्रेस पदाधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है जो मतदाता सूची लेकर प्रत्येक विद्यालयों में पहुंच कर अपनी बातों को शिक्षक बंधुओं के समक्ष रखेगी । बैठक को प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला,एनएसयूआई के शैलेश शुक्ल,महानगर उपाध्यक्ष,उमेश उपाध्याय,महंत जय मंगल दास,डीएन वर्मा,मधु पाठक रामनरेश मौर्य,मनीष सिंह आदि ने भी संबोधित किया। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से सोशल मीडिया मंडल कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र पाण्डेय,जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,डॉ राजकुमार मौर्य,भीम शुक्ला,आशुतोष सिंह,अभिषेक तिवारी,अमरजीत रावत,आशुतोष मिश्रा,देवेश पाण्डेय,अशोक कुमार राय,द्वारिका पाण्डेय आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.