समाजवादी पार्टी ने दी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी समाजवादी पार्टी ने दी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी
अयोध्या 18 नवंबर 2020। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में जंगलराज का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है। पार्टी... समाजवादी पार्टी ने दी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी

अयोध्या 18 नवंबर 2020। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में जंगलराज का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की  कड़ी भर्त्सना की है ।आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि महिलाओं के लिए प्रदेश में रहना दूभर हो चला है प्रदेश का कोई भी जिला ऐसा नहीं बचा है जहां महिलाओं के साथ अपराध ना हो रहे हो लेकिन योगी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है ।श्री प्रसाद ने कहा कि जंगल राज का आलम यह है कि लोगों का अब अपने घरों से निकलना दूभर हो चला है महिलाओं के लिए तो उत्तर प्रदेश मैं रहना एक टेढ़ी खीर साबित हो रही है। श्री प्रसाद ने हाल ही में यहां के नारे गांव में बालिका के साथ हुए अभद्र आचरण पर दुख व्यक्त करते हुए कहा गया कि ना तो प्रशासन ने और ना ही शासन के किसी नुमाइंदे ने इस घटना को गंभीरता से लिया यही कारण है कि अब गरीबों का इस सरकार से विश्वास पूरी तरह से उठ गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं ऐसे में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए अगर जल्द ही प्रयास नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरेगी ।उन्होंने कहा कि बलात्कार जैसी घटनाओं को झेलने वाली बालिकाओं और महिलाओं को शासन की ओर से पचास लाख की सहायता मुहैया कराई जाए।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश को जिस तरह से समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तम प्रदेश बनाने का प्रयास शुरू हुआ था उसे योगी सरकार ने पूरी तरह से पानी में मिला दिया है ।उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं की इन दिनों प्रदेश में बाढ़ आई हुई है यदि हालात पर जल्द ही काबू नहीं पाया गया तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पत्रकारों से बातचीत के बाद दोनों ही पूर्व मंत्रियों ने नारे गांव की पीड़िता के घर जाकर हालचाल लिया और हर संभव मदद करने का वायदा किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को यह विश्वास दिलाया कि पार्टी सदैव उनके साथ खड़ी हुई है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू ,ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड़,चौधरी बलराम यादव ,राम भवन यादव, छोटे लाल यादव, ओपी पासवान, संजीत सिंह, संटी तिवारी आदि मौजूद रहे।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *