अनशन पर बैठीं सभासद हमीदा खातून अनशन पर बैठीं सभासद हमीदा खातून
गोसाईगंज अयोध्या। नगर पंचायत गोसाईगंज में वार्ड नंबर 2 से सभासद हमीदा खातून के द्वारा अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय... अनशन पर बैठीं सभासद हमीदा खातून

गोसाईगंज अयोध्या। नगर पंचायत गोसाईगंज में वार्ड नंबर 2 से सभासद हमीदा खातून के द्वारा अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर अनशन पर बैठ गई हैं वार्ड सभासद हमीदा खातून का कहना है कि हमने अपने वार्ड में विकास कार्य के लिए अधिशासी अधिकारी वह नगर पंचायत अध्यक्ष के समक्ष बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव रखा जैसे वार्ड नंबर 2 में नालियों की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए दूसरा हमने अपने वार्ड की सड़क बनवाने के लिए प्रस्ताव अधिशासी अधिकारी के समक्ष रखा तीसरा इलाही शहीद बाबा के मजार पर वजू खाना बनवाने के लिए बार बार कहने पर भी नहीं बनवाया गया नंबर चार बिजली मस्जिद से इलाही शहीद बाबा मजार होते हुए भवानी के मकान तक सड़क वाला नाली निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव दिया गया उस पर भी कार्य नहीं हुआ पाचवा वार्ड नंबर 2 में तमाम हाई मास्क बल्ब खराब है जिस पर भी नगर पंचायत की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं किया गया सातवां सफाई कर्मचारी जुम्मन के मकान के बगल से जुम्मन कुंजड़ा के मकान तक सड़क  खराब हो गई है जिसको बनवाने के लिए कई बार कहा गया इन्हीं सब बातों को लेकर महिला सभासद ने आठवीं बात कही है कि मैं महिला सभासदों तथा सफाई कर्मचारी के परिवार की हूं इसी वजह से नगर पंचायत के अधिकारियों नगर अध्यक्ष के द्वारा मेरे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । दूसरी तरफ अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा हड़ताल अनशन पर 6 माह के लिए रोक लगाई गई है। जहां तक उनकी मांग का सवाल है। उसमें अधिकांश पूरा किया जा चुका है। जो संभव नहीं है उसको बता दिया गया है।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *