

मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा
अम्बेडकर नगरजिले November 17, 2020 Times Todays 0

राजेश तिवारी
अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर 17 नवंबर 2020l भारत निर्वाचन आयोग की अहर्ता तिथि 1-1 -2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलीओं का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में समस्त तहसीलों में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम 17 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक चलाया जाना हैl
इसी क्रम में आज जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा अजय प्रताप इंटर कॉलेज, भीटी के प्रांगण में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गयाl जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि 1 जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु के सभी युवाओं / युवतियों को अपना अनिवार्य रूप से पंजीयन फॉर्म भरकर मतदान का अधिकार प्राप्त करना चाहिएl उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र की गरिमा को कायम रखने के लिए हर व्यक्ति को अपना लोकतंत्र के प्रति आस्था रखते हुए मतदाता बनना सुनिश्चित करना होगाl उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रारूप 6 भरकर नाम सम्मिलित करा सकते हैं I मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु प्रारूप सात भरना अनिवार्य होगाl उन्होंने कहा कि प्रारूप 8 भरकर सम्मिलित मतदाताओं की प्रविष्टि में शुद्धि करा सकते हैंl उन्होंने कहा यदि एक ही निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम स्थानांतरण हेतु प्रारूप 8 क भरकर स्थानांतरण कराया जा सकता हैl कार्यक्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बीएलओ कैंप लगाकर व घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए मतदाता सूची में अधिक से अधिक पात्र लोगों को मतदाता बनने का कार्य प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करेंl लोकतंत्र की गरिमा को कायम रखने के लिए अधिक से अधिक मतदाता बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए कार्यों के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगीl मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, उप जिलाधिकारी भूमिका यादव एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेl
No comments so far.
Be first to leave comment below.